Quantcast
Channel: Totally Fun Place - cleanfeed videos, Page: 1 of 727
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78

RIL's Annual Financial Results FY 2013-14: Umesh Upadhyay, Spokesperson (Clean Feed)

$
0
0
रिलायंस के शेयरधारकों के लिए वित्तीय वर्ष 2013-2014 के लिए बहुत अच्छी खबर है। आपकी कम्पनी की परफोरमेंस और नतीजे बहुत अच्छे रहे है। चाहे रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड को ले.... या फिर रिलायंस कंसोलिडेटिड को... दोनो ने ही रिकार्ड रिवेन्यू यानि राजस्व और रिकार्ड मुनाफा कमाया है । रिफाईनिंग की बात करे तो...... ये आप की कम्पनी का सबसे बड़ा बिज़नेस है। इसमें दूसरी छमाही में कम्पनी की परफोरमेंस बहुत बेहतर हुई है। कम्पनी नें किसी एक तिमाही यानि क्वार्टर का अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा कमाया है। दुनिया में जो आर्थिक दिक्कतें चल रही है उसका असर आपकी कम्पनी के रिफाईनिंग मार्जिनस पर पड़ा था। और साल की पहली छमाही में पिछले साल इसी अवधी के मुकाबले परफोरमेंस थोड़ी कम रही थी। मगर साल की दूसरी छमाही में कम्पनी ने अच्छी रिकवरी की है। पैट्रोकैमिकल बिजनेस में हलांकि धंधे का वाल्यूम तकरीबन पिछले साल जैसा ही रहा मगर कम्पनी ने अच्छा काम किया और उसके मार्जिनस बढ़ गए। कम्पनी ने ये परफोरमेंस बढ़े चुनौती पूर्ण आर्थिक महौल में दी है। इस दौरान पॉलीमर और पॉलियस्टर दोनो की मांग में वृद्धि बहुत कमजोर रही। इसका असर कम्पनी के वाल्यूमस पर पड़ा। अब हम बात करते है रिटेल यानि खुदरा व्यापार की, सबसे बड़ी खबर तो ये है कि रिटेल में आपकी कम्पनी ने Break even कर लिया है और वो मुनाफे में आ गई है। आप की कम्पनी ने 14500 करोड़ रूपये का Turnover किया है । अब उसके 1691 स्टोर्स देश भर में खुल गये है । ये देश के 146 शहरो में आज आपका स्वागत करने को तैयार है। अगर क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो कम्पनी के पास 1 करोड़ 17 लाख स्क्वेअर फुट से ज्यादा का एरिया है। यहां हम आपको बताना चाहेगें कि आपकी कम्पनी का Turnover, फ्यूचर ग्रुप से ज्यादा हो गया है। फ्यूचर ग्रुप का अनुमानित Turnover 13000 करोड़ का ही है। अमेरिका में आपकी कम्पनी का जो शेल गैस का बिजनेस है। उसमें आपकी कम्पनी के इनवेस्टमेंट यानि निवेश ने बेहतर काम किया। यहां पर रिवेन्यू यानि राजस्व और एबिटा मार्जिनस दोनो में ही अच्छी खासी वृद्धि हुई। अंत में आपकी कम्पनी नें आपके लिए लाभांश यानि डिविडेंट की जो घोषणा की है। वो प्रति शेयर 9 रूपये 50 पैसे है ।




Viewing all articles
Browse latest Browse all 78

Trending Articles